Prayagraj News: शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, कई प्रमुख दस्तावेज जलकर राख | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Prayagraj News: प्रयागराज में रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के दो डिपार्टमेंट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर बुला ली गईं। तेज उठ रही लपटों पर किसी तरह काबू पा लिया गया है। 

Prayagraj News A massive fire broke out in the Directorate of Education, many important documents burnt to ashes Naya Sabera Network avpnews24, aapkiummid, jaunpur news portal

घटना में कई सारे दस्तावेज जल गए हैं। दफ्तर में आग लगने की घटना सुबह की ही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चपरासी ने एक डिपार्टमेंट से धुएं का गुबार उठते देखा तो आग लगने का शोर मचाया। इसके बाद और भी स्टाफ आ गए। घटना की जानकारी निदेशालय के बड़ेे अधिकारियों को देने के साथ फायरब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई। कुछ ही देर में अधिकारी और दमकल पहुंचे। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

कई दस्तावेज और फर्नीचर जल गए

शिक्षा निदेशालय में आग लगने के कारण कई जरूरी कागजात और फाइलों के अलावा कमरों में रखे फर्नीचर भी जलकर राख हो हए। प्रारंभिक जांच की बात करें तो घटना में दस्तावेजों के भारी नुकसान होने की जानकारी दी गई है। हालांकि अभी आग में क्या-क्या जल गया उसका आंकलन अभी विस्तार से किया जाना बाकी है।

पांच हजार स्कूलों की फाइलें जलीं

यह भी पढ़ें | भारत-पाक़ के बीच तनाव चरम पर पहुंचा - सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवाइज़री ज़ारी-जम्मू सरकारी मेडिकल, स्टाफ,दवाइयां,उपकरण तैयार रखने के आदेश ज़ारी  | Naya Sabera Network

बताया जा रहा है कि जिन कक्षों में आग की घटना हुई थी वहां पर करीब 5 हजार स्कूलों का कॉन्फिडेशियल फाइलें भी रखी हुई थीं। इन कई सारी फाइलें जल भी गई हैं। इन आंकड़ों की भरपाई कैसे होगी यह भी निदेशालय के सामने बड़ी समस्या होगी। इनकी बैकअप फाइलें कहीं होंगी तो शायग उन्हें फिर से मेनटेन किया जा सकेगा।

शॉटसर्किट से आग लगने की संभावना

आग कैसे लगी इसकी फिलहाल कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की माने तो शॉटसर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की गई है। वह इस घटना की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी।   मद्देनजर निगरानी बढ़ा दी गई है। घटना की जानकारी पर निदेशालय के अन्य कर्मचारी भी दफ्तर पहुंच गए थे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें