Jaunpur News: लोक चेतना प्रदेश संगठन मंत्री ने मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह को किया सम्मानित | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
पतरही, जौनपुर। लोक चेतना संस्था के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री निशांत बरनवाल ने पतरही में स्थित लोक चेतना संस्था के कार्यालय पर मीडिया प्रभारी जौनपुर कृष्णा सिंह को सम्मानित किया। यह उनके नेक दिल और संगठन के प्रति उनके योगदान को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रसिद्ध लेखक कवि, शिक्षक विजय मेहंदी ने बढ़ाया जौनपुर का मान | Naya Sabera Network
इस सम्मान से निश्चित रूप से कृष्णा सिंह को और भी अधिक उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। यह जानकारी लोक चेतना प्रदेश के लिए भी सकारात्मक है और संगठन में कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगी। संगठन मंत्री ने मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनीष बरनवाल, मिलिंद बरनवाल, प्रखर बरनवाल, आलोक यादव भीम, राजेश कुमार श्यामू, साहिल अंसारी, बबलू, अजय, बृजभान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news