Jaunpur News: बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो सगे भाई घायल | Naya Sabera Network
अब्दुल हक अंसारी @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कदहरा गेट के पास बाइक सवार दो युवक उस समय गंभीर रूप से घायल हो गये। जब दोनों घर से केराकत जाने के लिए ज्यों ही बाइक से सड़क पर निकले त्यों ही तीव्र गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया। बताते हैं कि कदहरा निवासी मुस्तफा हाश्मी के दोनों पुत्र वाहिद हाश्मी 24 वर्ष व वारिस हाश्मी 20 वर्ष (दोनों सगे भाई) रविवार को दिन में साढ़े 12 बजे बाइक पर सवार होकर ज्यों ही केराकत जाने के लिए निकले त्यों ही तीव्र गति से केराकत से जौनपुर की ओर जा रही बोलेरो ने धक्का मार दिया जिसके परिणाम स्वरूप दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां स्थिति काफी गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रिश्तेदार को ट्रेन से उतारने आए अधेड़ की हृदय गति रुकने से मौत | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |