Jaunpur News: जौनपुर में तूफानी बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, कहीं गिरे खंभे, कहीं गिरे पेड़, गई एक की जान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे से हो रही तूफानी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है, परंतु काट कर रखी गई तथा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को हुए नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है जिन किसानों ने दंवाई का काम पूरा कर लिया था, उनमें से अनेक लोगों के भूसे का नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के चलते भी फसलों को नुकसान पहुंचा है। करीब 2 घंटे तक हुई बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता ला दी है। लगातार अथक परिश्रम के बाद अब फसल तैयार हो चुकी है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक दंवाई नहीं की थी, उनको बहुत नुकसान पहुंचा है। देखना है कि सरकार किसानों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए क्या कदम उठाती है?
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौकियां में आंधी से विद्युत पोल टूटा | Naya Sabera Network
वहीं शहर में भी आंधी की वजह से कहीं विद्युत पोल गिर गए तो कहीं पेड़ की टहनियां गिर गईं। चौकिया के देवचंदपुर में एक विद्युत पोल गिर गया जिसको ठीक करने के लिए कुछ घंटे बाद बिजली कर्मचारी पहुंचे और थोड़े समय बाद आपूर्ति बहाल हो गई। वहीं कलेक्ट्रेट में आंधी से नीम की पेड़ की एक टहनी टूटकर गिर गई। संयोग था कि कार्यदिवस के दिन भी आंधी पानी के चलते लोग वहां नहीं थे अन्यथा किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि कुछ घंटे में ही मौसम सामान्य होने पर पेड़ की टहनी को हटा दिया गया है। इसके अलावा सुइथाकलां में एक महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तेज आंधी-पानी नहीं बच पाए उपले, चली गई महिला की जान | Naya Sabera Network
|