Jaunpur News: जौनपुर में तूफानी बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, कहीं गिरे खंभे, कहीं गिरे पेड़, गई एक की जान | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Stormy rain broke the back of farmers in Jaunpur, poles fell somewhere, trees fell somewhere, one person died | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे से हो रही तूफानी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है, परंतु काट कर रखी गई तथा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को हुए नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है जिन किसानों ने दंवाई का काम पूरा कर लिया था, उनमें से अनेक लोगों के भूसे का नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के चलते भी फसलों को नुकसान पहुंचा है। करीब 2 घंटे तक हुई बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता ला दी है। लगातार अथक परिश्रम के बाद अब फसल तैयार हो चुकी है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक दंवाई नहीं की थी, उनको बहुत नुकसान पहुंचा है। देखना है कि सरकार किसानों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए क्या कदम उठाती है?

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौकियां में आंधी से विद्युत पोल टूटा | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Stormy rain broke the back of farmers in Jaunpur, poles fell somewhere, trees fell somewhere, one person died | Naya Sabera Network

वहीं शहर में भी आंधी की वजह से कहीं विद्युत पोल गिर गए तो कहीं पेड़ की टहनियां गिर गईं। चौकिया के देवचंदपुर में एक विद्युत पोल गिर गया जिसको ठीक करने के लिए कुछ घंटे बाद बिजली कर्मचारी पहुंचे और थोड़े समय बाद आपूर्ति बहाल हो गई। वहीं कलेक्ट्रेट में आंधी से नीम की पेड़ की एक टहनी टूटकर गिर गई। संयोग था कि कार्यदिवस के दिन भी आंधी पानी के चलते लोग वहां नहीं थे अन्यथा किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि कुछ घंटे में ही मौसम सामान्य होने पर पेड़ की टहनी को हटा दिया गया है। इसके अलावा सुइथाकलां में एक महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तेज आंधी-पानी नहीं बच पाए उपले, चली गई महिला की जान | Naya Sabera Network 

Jaunpur News: Stormy rain broke the back of farmers in Jaunpur, poles fell somewhere, trees fell somewhere, one person died | Naya Sabera Network

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें