Jaunpur News: लेखपाल संघ भवन के निर्माण के लिए एसडीएम ने किया भूमि पूजन | Naya Sabera Network
अब्दुल हक अंसारी
केराकत, जौनपुर। तहसील परिसर में बेकार पड़े सरकारी भूमि पर लेखपाल संघ केराकत द्वारा की जा रही अर्से से लेखपाल संघ भवन बनवाने की मांग साकार होते देखकर तहसील के लेखपाल खुशी से उस समय झूम उठे। जब उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने तहसील में एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने सरकारी भूमि स्वीकृत करके धार्मिक रीति-रिवाज से मंगलवार को भूमि पूजन करके लेखपाल संघ भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें | टीडी इंटर कॉलेज में नए सत्र के पहले दिन विद्यार्थियों पर प्रिंसिपल ने की पुष्पवर्षा
पदाधिकारियों ने जताई खुशी
तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष चन्द्र मोहन यादव सहित सभी पदाधिकारियों ने अपने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि लेखपाल संघ उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती के इस सराहनीय कदम का हम सभी लेखपाल दिल से आभार प्रकट करते हैं क्योंकि हमारे संघ द्वारा की जा रही लेखपाल संघ भवन निर्माण की मांग आज जाकर पूरी हो गई।
यह भी पढ़ें | चीन में मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी अनुराधा गर्ग!
सहायक साबित होगा संघ भवन : एसडीएम
उपजिलाधिकारी श्री भारती ने कहा कि लेखपाल संघ भवन बन जाने से लेखपाल संघ के पदाधिकारी एक छत के नीचे बैठकर संघ की समस्याओं के साथ-साथ जनता की शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करने में संघ भवन निश्चित ही सहायक साबित होगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज व सभी लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, एसडीएम स्टेनों पंकज यादव सहित तहसील कर्मचारी व तहसील शासकीय अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |