Jaunpur News: टीडी इंटर कॉलेज में नए सत्र के पहले दिन विद्यार्थियों पर प्रिंसिपल ने की पुष्पवर्षा | Naya Sabera Network
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों का कराया मुंह मीठा, दिया शुभाशीष
प्रबंधक ने की प्रधानाचार्य के नई पहल की प्रशंसा, दिलाया सहयोग का भरोसा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज में नए सत्र के पहले दिन प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने नए कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए आए छात्र-छात्राओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्वागत के साथ-साथ विद्यार्थियों का मुंह मीठा भी कराया। कॉलेज के इतिहास में पहली बार प्रधानाचार्य श्री सिंह ने आए हुए बच्चों का मुंह मीठा कराकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि जब अच्छा माहौल होगा तब शैक्षणिक माहौल स्वत: ही बेहतर होगा।
बच्चों के भविष्य को संवारने में किसी प्रकार की कोताही नहीं : डॉ. सत्य प्रकाश सिंह
उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में किसी प्रकार की कोताही न हो क्योंकि यही बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने जिस तरह बच्चों की पुष्प वर्षा कर और मिष्ठान वितरण कर प्रवेश की शुरूआत की, इस तरह का माहौल हर विद्यालयों में होना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
यह भी पढ़ें | इस सरकारी योजना में सबकुछ फ्री, युवाओं को होगा तगड़ा लाभ
जो भी सहयोग की जरूरत होगी पूरी होगी : प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह
प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चों के भविष्य की बेहतरी के लिए जो भी प्रधानाचार्य को सहयोग की जरूरत होगी प्रबंध समिति पूरी तरह से उनके साथ खड़ी रहेगी। प्रबंधक श्री सिंह ने प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह के कार्यशैली एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
प्रबंधक ने की प्रधानाचार्य की प्रशंसा
उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए और इसकी पुरानी साख को बरकरार रखने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं। भविष्य में भी वह इसी तरह का कार्य करते रहेंगे मुझे पूरा भरोसा है। इस मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रधानाचार्य के इस नए पहल को सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता से लगे रहे।
![]() |
विज्ञापन |