Jaunpur News: अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, युवक की मौत | Naya Sabera Network

jaunpur-news-uncontrolled-truck-crushed-young-man-died-naya-sabera-network

अच्छे लाल यादव

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित नया चौराहे के पास थानागद्दी-सिंधोरा मार्ग पर बुधवार की रात 10 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि नाऊपुर निवासी हेमंत सिंह का एकलौते पुत्र विनय सिंह उर्फ़ जुगनु रात में किसी काम से बाजार गया था। पैदल घर लौट रहा था तभी थानागद्दी बाजार के नये चौराहे पर पीछे से आ रही तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। बाजारवासियों ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने के बाद युवक के शव को ट्रक ने सौ मीटर दूर तक घसीट कर ले गया जिससे युवक का शव क्षत-विक्षित हो गया। ट्रक चालक सहित सिंधोरा की तरफ भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व स्वजन मौके पर पहुंच गये। केराकत कोतवाल अवनीश कुमार राय भी घटनास्थल पर पहुंच कर क्षत-विक्षत शव को इकट्ठा कराकर अपने कब्जे में ले लिया।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें