Jaunpur News: शार्ट सर्किट से लाउंड्री में आगजनी, लाखों के कपड़े नगदी सहित राख | Naya Sabera Network
अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार स्थित ड्राई क्लीनर की दुकान में बुधवार की रात ढाई बजे आग लगने से लाखों कीमत कपड़े व नगदी जलकर राख़ हो गया। महुली गांव निवासी राजेश कन्नौजिया की रतनूपुर बाजार में किशन ड्राई क्लीनर की दुकान हैं। दुकानदार शाम में रोज की तरह दुकान बंद घर चला गया था। रात्रि में गश्त पर रहे थाना चंदवक के दो सिपाहियों ने दुकान से धुआं उठता देख दुकानदार को सूचना दिया घर से आये दुकानदार ने ज़ब दुकान खोला तो देखा शार्ट-सर्किट से हुई आगजनी में सभी बेशकीमती कपड़े, दो हजार रुपये नगद और छोटे बेटे करन कन्नौजिया का हाइस्कूल व इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट और लगभग एक लाख के सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत चंदवक पुलिस को दिया। हल्का लेखपाल भी मौके पर पड़ताल किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, युवक की मौत | Naya Sabera Network
![]() |
Ad |