Jaunpur News: जानिए किस मामले में दोषमुक्त हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल के बाहुबली नेता, जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन अनुज कुमार जौहर की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। आपको बता दें कि यह मामला लगभग 8 वर्ष पुराना 15 फरवरी 2017 का है। उस समय पूर्व सांसद धनंजय सिंह निषाद पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनके काफिले की जांच की गई थी। जांच में पाया गया था कि काफिले में 50 से अधिक दोपहिया वाहन और 30 चार पहिया वाहन शामिल थे जिसके चलते नईगंज, कलीचाबाद में जाम हो गया था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आम के बाग में नग्न अवस्था में मिला युवक का शव, कोहराम | Naya Sabera Network
गवाहों के बयानों में विरोधाभास
वहीं चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइन में यह निर्देश था कि कोई भी प्रत्याशी तीन से अधिक चार पहिया वाहन से अधिक लेकर नहीं चल सकता। आचार संहिता उल्लंघन के आधार पर पुलिस अधीक्षक और आरओ के निर्देश पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता दीपेंद्र यादव ने गवाहों के बयान दर्ज कराए। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अधिवक्ता ने भी कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने रखे। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कोर्ट में साबित नहीं किया गया। इतना ही नहीं गवाहों के बयानों में भी विरोधाभास था और कई गवाहों ने कहा कि उन्होंने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जुलूस में देखा ही नहीं। इसके अलावा नक्शा नजरी भी कई दिनों बाद बनाया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद साक्ष्य के अभाव में । पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दोषमुक्त कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से सदमे में पूरा गांव | Naya Sabera Network
विज्ञापन |