Jaunpur News : चौरा माता के भव्य वार्षिकोत्सव में पहुंचे पूर्व सांसद धनन्जय सिंह | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शक्तिपीठ शीतला चौरा माता मंदिर ट्रस्ट चहारसू चौराहा पर 48वां भव्य श्रृंगार महोत्सव का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश एवं शीतला धाम चौकियां मंदिर के महंत विवेकानन्द पण्डा मौजूद रहे। वाराणसी से आये गायक अमलेश शुक्ला ने झूमो रे नाचो धूम मचाओ आ गए शीतला के द्वार गीत की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका राधा मिश्रा चौरा माई हो चौरा माई हो, हमरो किस्मत बनादा चौरा माई हो बैठे हुए भक्तों के आंखों में आंसू आ गया। वहीं जौनपुर से मनोज सोनी कोमल व राजेंद्र सिंह ने राजाराम जी की सेना चली श्रीराम जी की सेना चली प्रस्तुत किया तो बैठे भक्तों के अंदर जोश आ गया। दूसरी तरफ एक्टर आशीष माली एवं गुनगुन श्रीवास्तव ने अपनी झांकी 'मैं परदेसी हूं, पहली बार आया हूं' की प्रस्तुति किया। 

Jaunpur News: Former MP Dhananjay Singh arrived at the grand annual festival of Chaura Mata | Naya Sabera Network

महंत विवेकानंद पन्डा ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह, संरक्षक मंडल के निखिलेश सिंह, डॉ क्षितिज शर्मा, महादेव सेना अध्यक्ष विमल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं धनंजय सिंह एवं बृजेश सिंह ने महंत जी को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चौरा माता ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रामजी सेठ, राधेकृष्ण ओझा, अनिल सेठ, दयाराम सेठ, संजय गुप्ता, मेवा लाल यादव, कप्तान पंडित, संतोष सिंह, संतोष गुप्ता, चौकिया धाम के चंद्रदेव पन्डा, टप्पू पन्डा, सोनू पन्डा, मोनी पन्डा, जय नारायण पन्डा, रंजीत पन्डा, विजय पन्डा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें