Jaunpur News: अविश्वास प्रस्ताव के मामले में निर्णय लेंगे डीएम | Naya Sabera Network

Jaunpur News: DM will take decision in case of no-confidence motion | Naya Sabera Network

फैज अंसारी

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव के विरुद्ध बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक एसडीएम सदर पवन कुमार की देखरेख में ब्लाक मुख्यालय पर हुई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में 44 बीडीसी सदस्यों में 31 ने भाग लिया। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जहां 29 मत पड़े। वहीं दो मत अवैध करार दिये गये। परिणाम को लेकर अधिकारी काफी माथापच्ची के बाद एसडीएम यह कहकर ब्लाक से चले गये की रिपोर्ट डीएम को दी जायेगी। निर्णय वही लेंगे। वहीं यह भी चर्चा रही कि प्रमुख विमलेश यादव ने एक दिन पहले ही प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News : चौरा माता के भव्य वार्षिकोत्सव में पहुंचे पूर्व सांसद धनन्जय सिंह | Naya Sabera Network 

धर्मापुर प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 29 मत

धर्मापुर ब्लाक की प्रमुख विमलेश यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की बैठक पहले 19 मार्च को होने वाली थी जिसे स्थगित कर दिया गया था जिसके पीछे एसडीएम की तबीयत खराब होना तथा कुछ सदस्यों को समय से नोटिस न पहुंचने का कारण बताया गया था। उसी दिन यह तय किया गया था कि अब इसकी बैठक 9 अप्रैल को की जायेगी। वार्ड संख्या 37 क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल ने धर्मपुर की ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओमप्रकाश यादव मुन्ना के विरुद्ध 20 जनवरी को 30 से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर और निशान अंगूठा सहित शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया था। एसडीएम सदर पवन कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 31 मत पड़े। जिसमें 29 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जबकि दो मत अवैध हो गये। जिसकी रिपोर्ट डीएम को दी जा रही है। इस पर डीएम ही निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एकादशी को चौरा माता मन्दिर ओलन्दगंज में हुआ भव्य श्रृंगार | Naya Sabera Network 

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें