Jaunpur News: जौनपुर से चलेगा अभियान, एक लाख लोगों को जोड़ने का संकल्प | Naya Sabera Network

Jaunpur News Campaign will run from Jaunpur, resolve to connect one lakh people Naya Sabra Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आदि गंगा गोमती के अस्तित्व को बचाने के लिए यूथ इन एक्शन ‘गोमती नदी बचाओ यात्रा निकालेगा’। नदियों के संरक्षण के लिए एक माह में 1500 किलोमीटर का सफर तय कर जनमानस को न सिर्फ जागरूक किया जाएगा बल्कि जिम्मेदारों को भी कर्तव्यबोध कराया जाएगा। बुधवार की आयोजन की तैयारी को लेकर हुई बैठक में एक लाख लोगों को अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया गया। नगर के बीआरपी इंटर कालेज सभागार में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन के कार्यों और कार्यक्रमों की जानकारी के साथ 'गोमती नदी बचाओ यात्रा' पर विचार-विमर्श किया जहां राष्ट्रीय संयोजक शतरुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यात्रा गोमती के उद्गम स्थल गोमद ताल, पीलीभीत से प्रारंभ होकर गाजीपुर के मारकंडेय महादेव धाम कैथी स्थित गोमती व गंगा का संगम स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी। यह यात्रा लगभग 1500 किलोमीटर लंबी होगी और एक माह से अधिक समय तक यह यात्रा चलेगी।

यह भी पढ़ें | Thane News: बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ऑनलाइन काव्यगोष्ठी संपन्न | Naya Sabera Network

मानव जीवन के अस्तित्व का प्रमुख आधार है नदी

उन्होंने आगे कहा कि नदी मानव जीवन के अस्तित्व का प्रमुख आधार है और जब नदी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा तो क्या मानव जीवन का अस्तित्व बचेगा? नदी समाज और राजनीति का मुख्य मुद्दा बने। कम से कम एक लाख लोगो को इस अभियान के साथ सदस्य रूप में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन-जिन जिलों से गोमती नदी बहती है, उन सभी जिलों में गोमती नदी बचाओ समिति का गठन किया जायेगा। इस अवसर पर डा. राज बहादुर यादव, डा. नीरज सिंह, एडवोकेट धीरेंद्र सिंह, अमित सिंह डब्बू, अमित सिंह कुद्दुपुर, वैभव गुप्ता, आलोक सिंह कुद्दुपुर, वत्सल सिंह, इंदु सिंह सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें