Mumbai News: घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं: डां कौशलेंद्र | Naya Sabera Network

Mumbai News After intense penance, Maa Jagdamba appeared Dr. Kaushalendra Naya Sabera Network

श्री मद् भागवद् फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय देवी भागवत

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। शिवा नगर सोनहरा दक्षिणी माता प्रांगण में श्री मद् देवी भगवत महापुराण कथा को सुनाते हुए डां कौशलेंद्र महराज ने सती की महिमा, वराह कथा, हिरण्याक्ष वध, शिव पार्वती विवाह, मनु सतरूपा वंश वर्णन का प्रसंग सुनाया। शिव-पार्वती विवाह प्रसंग सुन श्रद्घालु भाव विभोर हो गए।  कथा व्यास ने शिव विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उसकी शादी की चिंता सताने लगी। 


यह भी पढ़ें |  Admission Open 2025-26

ANJU GILL ACADEMY

𝙰𝙽 𝙴𝙽𝙶𝙻𝙸𝚂𝙷 𝙼𝙴𝙳𝙸𝚄𝙼 𝙸𝙽𝚃𝙴𝚁𝙽𝙰𝚃𝙸𝙾𝙽𝙰𝙻 𝚂𝙲𝙷𝙾𝙾𝙻 (𝟷𝟶+𝟸)

📍 𝐊𝐀𝐓𝐆𝐇𝐀𝐑𝐀, 𝐒𝐀𝐃𝐀𝐑, 𝐉𝐀𝐔𝐍𝐏𝐔𝐑

☎️ Contact: 7705012955, 7705012959 

🌐 Website: www.agsacademy.com 

कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार किया।

अवध और अवधी के सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें रमेश दूबे रमेसवा ममता संदीपन मिश्रा रेनू अखिलेश शुक्ला अवधेश रंजन तिवारी टाईगर बबलू शुक्ला अनमोल पाण्डेय रमेश तिवारी मैन मिश्रा आदि भक्तजन उपस्थित रहे। बता दें कि कथा सुनने के लिए रोज बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। न केवल स्थानीय, बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। कथा के बाद रोज श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाता है। इसके अलावा भोजन की भी व्यवस्था की गई है।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें