Entertainment News: फिल्म जाट का धमाकेदार गाना टच किया रिलीज, उर्वशी रौतेला ने मचाया धमाल | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बहुप्रतीक्षित एक्शन से भरपूर फिल्म जाट का धमाकेदार डांस नंबर ‘टच किया’ रिलीज़ हो गया है। गाना ‘टच किया’ में ग्लैमरस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ खतरनाक विलेन जोड़ी रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नजर आ रहे हैं। यह हाई-एनर्जी गाना , जिसे मधुबंती बागची और शाहिद मल्ल्या ने गाया है, कुमार ने लिखा है और थमन एस ने कंपोज किया है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: बीएमसी को रेलवे की जमीन पर लगी 103 होर्डिंग्स की जानकारी नहीं : गलगली | Naya Sabera Network
गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है। फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने शानदार ढंग से तैयार किया है। थमन एस का जोशीला संगीत और ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमैटोग्राफी फिल्म के अनुभव को और बेहतर बनाती है। नवीन नूली ने संपादन और अविनाश कोल्ला ने प्रोडक्शन डिज़ाइन किया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।