UP News: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार | Naya Sabera Network

UP News History sheeter shot in leg in encounter, arrested Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अखिलेश भदौरिया ने शनिवार को बताया कि सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ शुक्रवार देर रात काे सूरजपुर दुगमई नहर के पास वाहनाें की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें |  भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बनाए गए दिलीप जायसवाल | Naya Sabera Network

जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से युवक घायल हाे गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान फकीर टोला निवासी हिस्ट्रीशीटर वाजिद के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ फिरोजाबाद जिले के अलावा इटावा के विभिन्न थानों में गैंगस्टर, चोरी, लूट, डकैती, मारपीट, जानलेवा हमला और अवैध शस्त्र रखने संबंधी गंभीर धाराओं में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें