Jaunpur News: स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता आवश्यक : नवीन सिंह | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। ग्राम विकास इंटर कालेज में सोमवार को एनसीसी कैडेटों की स्वास्थ्य एवं स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एनसीसी के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता आवश्यक है। गंदगी और प्रदूषण से तमाम तरह के रोग फैलते हैं। साफ सफाई और स्वच्छता अपनाकर 80 प्रतिशत रोगो से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों को दिया स्वस्थ रहने का संदेश | Naya Sabera Network
एनसीसी आफीसर कैप्टन सुनील कांत तिवारी ने कहा कि स्वच्छ परिवेश और शुद्ध वातावरण से सिर्फ रोगो से बचाव ही नहीं, इसे अपनाने से शरीर में रोगरोधी क्षमता का भी विकास होता है। आगे कहा कि बढ़ते प्रदूषण के चलते प्रकृति असंतुलित हो रही है। तेज गर्मी, लू , कम बारिश और ठंड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसे बचाने के लिए हमें साफ सफाई के साथ साथ अधिकाधिक बृक्षो को तैयार करना है। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने आगतो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रबंधक डॉ रमेश चंद्र यादव,आईडी यादव,नीरज यादव, धर्मदेव यादव अनिल कुमार यादव अमृतलाल यादव,राम अवध, लालबहादुर आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन |