Azamgarh News : ऑनलाइन बेटिंग के नाम पर आर्थिक अपराध करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार | Naya Sabera Network
हेड ऑफिस पर पुलिस ने मारा छापा, 5 लाख का सामान बरामद, 12 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग के नाम पर आर्थिक अपराध करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में छह लोग बिहार के और एक यूपी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने इस गिरोह के हेडऑफिस से 5 लाख का सामान, 12 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप बरामद किया है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए एनसीआरपी कम्प्लेंट्स की जांच की जाती रही है। इसी क्रम में थाना अतरौलिया के निवासी शिवकुमार की एनसीआरपी कम्पलेन सं. 2310125003261 की जांच करते हुए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से एक मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त हुई जिसकी लोकेशन कमिश्नरेट लखनऊ में आ रही थी। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए एक ऑनलाइन बेटिंग, गेम, जुआ के नाम से आर्थिक अपराध करने वाले गैंग के हेड ऑफिस का पर्दाफाश करते हुए 7 अभियुक्तों के संगठित गैंग की गिरफ्तारी की गई है। यह संगठित गैंग देशभर में अपनी ब्रांच ऑफिसों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों रुपए की बेटिंग, गेमिंग, जुआ खिलाते थे और उस पैसे का एक भाग हवाला व क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से अन्य देशों जैसे यूएई इत्यादि में भी भेजवाते थे। गिरफ्तार किये गए 7 अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 1, बिहार से 06 हैं।
हेड ऑफिस से कई कार्यों को किया जा रहा था संपादित
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में व उनके लैपटॉप व मोबाइल की जांच द्वारा बताया गया कि हम लखनऊ में हेड ऑफिस चलाते हैं तथा हमारे द्वारा कई कार्यों को सम्पादित किया जाता था जैसे देश भर में विभिन्न ब्रांच ऑफिस से इलेक्ट्रानिक बैंकिग के माध्यम से धनराशि फर्जी अकाउटों में प्राप्त करते थे। उन फर्जी खातों का रख रखाव करना, उन पैसों को चिन्हित खातों में स्थानान्तरित करना, कैश विड्राल करना, क्रिप्टोकरेन्सी में बदलना व इसके माध्यम से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भेजना व इस सम्बन्ध में जो भी ट्रान्जेक्शन है उनका बैलेन्सशीट तैयार करना और उनकी मॉनिटरिंग करना आदि कार्य इस हेड ऑफिस में किये जाते थे।
साइबर थाना आजमगढ़ में बुलाकर पूछताछ के दौरान हुई गिरफ्तारी
साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ के आनलाइन एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायत, मु.अ.सं. 11/2025 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 111 बीएनएस, 3 सार्वजनिक जुआ अधिनियम व 66सी, 66डी आईटी एक्ट की जांच के आधार पर पूछताछ के लिए थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि थाने आये सभी 7 अभियुक्त इस अपराध में संलिप्त हैं। अतः इन लोगों को इसी संदर्भ में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
गिरफ्तार अभियुक्तों में रणवीर कुमार 25 वर्ष पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी सिमरी बख्तियारपुर थाना सिमरी बख्तियारपुर तहसील – अंचल सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार, मो. शारीख शेख 22 वर्ष पुत्र मो. नसीम निवासी पहलाम सिमरी बख्तियारपुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार, मो. रफीक 23 वर्ष पुत्र कय्यूम निवासी पहलाम थाना सलकुआ बनया इटहरी जिला सहरसा बिहार, आलोक कुमार 21 वर्ष पुत्र संतोष कुमार निवासी गौरिया पोस्ट तिलसहरी थाना महराजपुर जिला कानपुर, अंगद कुमार 23 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह निवासी पहलाम थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार, बदरुल पुत्र मो. अनवर 23 वर्ष निवासी व थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार और कृष्ण कुमार 29 वर्ष पुत्र महेन्द्र शाहू निवासी एकडारा थाना खुटौना पोस्ट बाघा कुशमारा जिला मधुबनी बिहार शामिल हैं।
लाखों के सामान बरामद
आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 2 लैपटॉप चार्जर, 5 मोबाइल चार्जर, 1 माउस, 2 कुटरचित आधार कार्ड बरामद हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
साइबर थाना जनपद आजमगढ़ सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव, उप निरीक्षक मन्तोष सिंह, उप निरीक्षक कलाप कलाधर त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश जायसवाल, हेड कांस्टेबल सुखनन्दन सिंह, कांस्टेबल एजाज अहमद, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल रामाश्रय यादव, कांस्टेबल सभाजीत मौर्य, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी चन्द्रमा मिश्रा शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौकियां में आंधी से विद्युत पोल टूटा | Naya Sabera Network