UP News: किसान पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस टीम ने बुधवार को किसान पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध पौनिया व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। थाना जसराना क्षेत्र के गांव कल्हारी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र स्व. जयदयाल अपने खेत में खडी गेहूँ की फसल को कम्पाइन मशीन से कटवा रहे थे तभी अभियुक्त मन्दीप सहित 6 लोगों ने अवैध व लाइसेन्सी शस्त्रों से एक राय होकर जान से मारने की नियत से फायर किया। इन लोगों ने गेहूँ की फसल को ना काटने देने की धमकी भी दी। जिसका मुकदमा 15 अप्रैल को पीड़ित ने थाना जसराना पर दर्ज कराया था। आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ बुधवार को इस मामले में वांछित अभियुक्त मन्दीप पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी ग्राम कल्हारी थाना जसराना को नगला पीपल के पास बाईपास रोड से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक पौनिया व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए है। अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | उपजाऊ भूमि को बंजर होते हुए देखना एक बड़ा संकेत है... | Naya Sabera Network

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network

नया सबेरा का चैनल JOIN करें