महिलाओं को अभी बहुत सफर तय करना है बाकी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हम भारत की महिलाएं एक लंबा और कठिन सफर तय कर चुकी हैं। खेतों से लेकर प्रयोगशालाओं से लेकर संसद तक हर जगह हमने अपनी मेहनत और प्रतिभा से देश को मजबूत बनाया है। आज भी राजनीति में महिलाओं की भागीदारी केवल 14% है जबकि वैश्विक औसत 25% से ऊपर है। यह आंकड़ा हमें बताता है कि अभी बहुत सफर तय करना बाकी है। राजनीति में महिलाओं की मौजूदगी केवल संख्या बढ़ाने की बात नहीं है, बल्कि ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है जहाँ महिलाएं बिना किसी डर के नेतृत्व कर सकें और अपने अनुभवों से समाज के विकास में अहम योगदान दें।
हमारी महिला सरपंचों ने बाल विवाह, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बदलाव की मिसाल पेश की है। यही सोच देशभर में मजबूत होनी चाहिए। कोई भी देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक उसकी आधी आबादी नेतृत्व में भागीदार न हो। मेरा प्रयास रहेगा कि देश की बेटियों और महिलाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलें, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें और आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन के फैसले खुद ले सकें। मैं चाहती हूं कि राजनीति और सभी अहम निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़े, ताकि समाज के हर मुद्दे पर महिलाओं की आवाज सुनाई दे और उनके अनुभवों का लाभ देश की नीतियों में झलके।
![]() |
प्रिया सरोज |
देश के ग्रामीण इलाकों से लेकर बड़े शहरों तक हर महिला को बराबरी का सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिले। महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ठोस कदम उठाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि एक मजबूत और सक्षम नारी शक्ति देश की ताकत बने। हम सभी का यह साझा प्रयास होना चाहिए कि ऐसा भारत बनायें जहां महिलाओं की भूमिका केवल सहयोगी की न होकर नेतृत्वकारी हो जहां हर बेटी बड़े सपने देख सके और उन्हें साकार करने का पूरा मौका मिले।
प्रिया सरोज
सांसद मछलीशहर—जौनपुर।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Article
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
special article