Bareilly News : यूपी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय शिक्षा का हब बनेगा: योगेन्द्र | Naya Savera Network
बरेली। प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश के मेधावी छात्र -छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अब विदेश नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी सरकार के प्रयास के चलते यहां जापान और इंग्लैंड की दो नामचीन यूनिवर्सिटी अपने संस्थान यूपी में खोलने जा रही है जिससे उत्तर प्रदेश जल्द ही अंतरराष्ट्रीय शिक्षा का हब बन जाएगा। योगेन्द्र उपाध्याय यहां के निजी विश्वविद्यालय के समारोह में शामिल होने के बाद उपजा प्रेस क्लब भवन पहुंचे। उन्होंने यहां पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
शिक्षा मंत्री योगेन्द्र ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएं और शोध व तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यापन परिषद की ग्रेडिंग श्रेणी में सम्मिलित नहीं होते थे लेकिन अब तमाम विश्वविद्यालय यूजीसी के ग्रेडिंग श्रेणी में शामिल हो चुके है। वहीं योगेन्द्र उपाध्याय जब उपजा प्रेस क्लब पहुंचे।
यहां पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, महामंत्री मुकेश तिवारी, डॉ सी पी एस चौहान, वीरेंद्र अटल, सुनील सक्सेना, इमरान खान, पुत्तन सक्सेना, राकेश सक्सेना, अजय मिश्रा, भानु प्रताप भारद्वाज, विवेक मिश्रा, अनूप मिश्रा, शुभम सिंह, सुयोग सिंह, अंशुल मिश्रा, बॉबी वर्मा समेत पत्रकारों ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।