Jaunpur News : AI की चर्चा कर रहा सम्पूर्ण विश्व, ये है आधुनिक युग की मांग : सुनील दत्त | Naya Sabera Network

रिलायंस जिओ इंफ़ोकॉम के अध्यक्ष ने कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव 2025 को ऑनलाइन किया संबोधित

The whole world is discussing AI, this is the demand of the modern era: Sunil Dutt
कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में स्मारिका का विमोचन करतीं कुलपति एवं आमंत्रित अतिथि

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रिलायंस जिओ इंफ़ोकॉम के अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि कॉर्पोरेट जगत में हो रहे परिवर्तनों को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को जीवन में सदैव सीखते रहना चाहिए। वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व एआई के बारे में चर्चा कर रहा है। एआई एक मशीन है जो मानव बुद्धिमत्ता का अनुकरण करके तीव्र गति से डेटा प्रोसेस कर मानव की मदद कर रही है। यह आधुनिक युग की मांग है। इसने उद्योग एवं अन्य क्षेत्र में मानव जीवन को सरल बनाया है। वह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को महंत अवेद्यनाथ नाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित कॉर्पोरेट परिदृश्य में उभरते रुझान विषयक कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव 2025 के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहना चाहिए। एआई के आने के बाद में कॉर्पोरेट सेक्टर में काम की भरमार है। 

There is no dearth of growth and opportunities in the corporate world: Ranjeev Kapoor

कॉर्पोरेट जगत में विकास और अवसरों की कमी नहीं : रंजीव कपूर

विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स, कॉनकॉर्ड मोटर्स इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजीव कपूर ने कहा कि जिस संस्थान में काम करें उसके अन्य विभागों के लोगों से भी सीखे। उच्च पद पर वही व्यक्ति पहुंचता है जो नीचे के पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया हो। उन्होंने जीवन में उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर प्रगति के सूत्र को बताया। कहा कि कॉर्पोरेट जगत में विकास और अवसरों की कमी नहीं है।

There is always a demand for reliable people for the organization: Atul Jain

संस्था के लिए सदैव बनी रहती है विश्वसनीय लोगों की मांग : अतुल जैन

सम्मानित अतिथि अपटेक लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल जैन ने उद्योग के लिए विद्यार्थियों के कौशल पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आप जहां काम कर रहे हैं उसके लिए कुछ मौलिक नैतिकता बहुत जरूरी है। कहा कि संस्था के प्रति कटिबद्ध, वफादार और विश्वसनीय लोगों की मांग सदैव बनी रहती है। पहले की तुलना में आज अवसरों में वृद्धि हुई है। जॉब के अनुरूप अपने कौशल को विकसित करना चाहिए। कार्य के दौरान परिस्थितियाँ सदैव समान नहीं रहती है नई चुनौती के अनुरूप काम करें।

कॉर्पोरेट जगत में हो रहे परिवर्तन के अनुरूप विद्यार्थी तैयार हों : कुलपति

कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट जगत के नए परिदृश्य से परिचित कराने के लिए कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि कॉर्पोरेट जगत में हो रहे परिवर्तन के अनुरूप विद्यार्थी तैयार हों। कॉरपोरेट कॉन्क्लेव के संयोजक प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। 

The future scope is good for those who work hard: Vineet Singh

मेहनत करने वालों के लिए अच्छा रहता है आगे का स्कोप : विनीत सिंह

इसी क्रम में आयोजित प्लेनरी सत्र में पूर्व डीजीएम, सैमसंग, विनीत सिंह ने कहा कि कॉर्पोरेट में मेहनत करने वालों के लिए आगे का स्कोप अच्छा रहता है अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है तो नौकरियां और प्रोन्नति सदैव मिलती रहती है। 

Online marketing is our icon : Sandeep Khanna

ऑनलाइन मार्केटिंग हमारे आइकॉन : संदीप खन्ना

शेल पेट्रोल के पूर्व ग्लोबल प्रबंधक, संदीप खन्ना ने ट्रेंड्स पर चर्चा करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट में नेटवर्क ज्यादा जरुरी हो गया है. आज के समय में मार्केटिंग प्लेटफार्म बदल गए है। ऑनलाइन मार्केटिंग हमारे आइकॉन बन गए है। जॉइंट प्रेसिडेंट और हेड स्टाफिंग, हिंडाल्को मुंबई के भास्कर भट्टाचार्य ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया विजन के बाद अब हम बहुत से क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

लगन से काम करेंगे तो आएगा बेहतर रिजल्ट : शशांक शेखर

वॉइस प्रेसिडेंट लीगल हाइडेलबर्ग सीमेंट शशांक शेखर ने कहा कि शिक्षा विद्वता है, काम बुद्धिमता है। जब आप वर्कर की स्टाइल में काम करेंगे तभी सफल मैनेजर बन सकेंगे जितनी लगन से कोई काम करेंगे उतना ही बेहतर उसका रिजल्ट आएगा। व्यक्ति को बड़े पद पर रहने के बाद भी लर्निंग टेंडेंसी होनी चाहिए। काम के लिए शिक्षा पहली सीढ़ी है। अतिथियों का स्वागत प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. संदीप, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. राजकुमार ने बुके देकर किया। इस अवसर पर सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

Corporate Conclave 2025 in Veer bahadur singh purvanchal university jaunpur

विद्यार्थियों के लिए समानांतर सत्रों का हुआ आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कॉर्पोरेट परिदृश्य में उभरते रुझान विषयक कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव २०२५ के अंतर्गत विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए समानांतर सत्रों का आयोजन भी किया गया। जॉइंट प्रेसिडेंट और हेड स्टाफिंग, हिंडाल्को मुंबई के भास्कर भट्टाचार्य और पूर्व डीजीएम, सैमसंग, विनीत सिंह ने विचार रखे। संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने अध्यक्षता एवं संचालन डॉ. आशुतोष सिंह ने किया। अवेद्यनाथ नाथ संगोष्ठी में आयोजित तकनीकी सत्र में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भविष्य का कौशल विषय पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर ग्रुप मैनेजर एटीएम माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के अमित मिश्र ने नवाचार, रोजगार, स्टार्टअप और नए उत्पाद विकास पर चर्चा की।

Chief Executive Officer Atul Jain discussed soft skills

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल जैन ने सॉफ्ट स्किल पर की चर्चा 

इसी क्रम में टाटा मोटर्स, कॉनकॉर्ड मोटर्स इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजीव कपूर ने व्याख्यान दिया। इन्क्यूबेशन सेंटर में सामाजिक विज्ञान और मानविकी स्नातकों के लिए कौशल विकास पर अपटेक लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल जैन और वोइस प्रेसिडेंट लीगल हाइडेलबर्ग सीमेंट शशांक शेखर ने सॉफ्ट स्किल पर चर्चा की।

Vikas Puri interacted with the students

विद्यार्थियों से विकास पूरी ने किया संवाद 

प्रो. देवराज सिंह ने अध्यक्षता एवं संचालन प्रो. अजय प्रताप सिंह ने किया। विज्ञान स्नातकों के लिए रोजगार और करियर की संभावनाएं विषयक सत्र का आयोजन विश्वेश्वरैया सभागार में किया गया। बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्रीय केंद्र, नोएडा के सहयोगी निदेशक और प्रशासनिक नियंत्रक, डॉ. सुदीप भर एवं अम्बिका स्टील्स लिमिटेड, नई दिल्ली के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी विकास पूरी ने विद्यार्थियों से संवाद किया। प्रो. राजेश शर्मा  ने अध्यक्षता एवं संचालन प्रो. प्रदीप कुमार ने किया. कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में आयोजित विभिन्न सत्रों में प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. रसिकेश, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।


𝐀𝐃𝐌𝐈𝐒𝐒𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐏𝐄𝐍 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔 : 𝐃𝐀𝐋𝐈𝐌𝐒𝐒 𝐒𝐮𝐧𝐛𝐞𝐚𝐦 𝐒𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥 | 𝐀𝐝𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬 : 𝐇𝐀𝐌𝐀𝐌 𝐃𝐀𝐑𝐖𝐀𝐙𝐀 𝐉𝐀𝐔𝐍𝐏𝐔𝐑 | Contact: 9235443353, 8787227589 | Naya Savera Network 𝐀𝐃𝐌𝐈𝐒𝐒𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐏𝐄𝐍 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔 🍏 Special offers In Kg's Admission  𝐃𝐀𝐋𝐈𝐌𝐒𝐒 𝐒𝐮𝐧𝐛𝐞𝐚𝐦 𝐒𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥 𝙿𝙻𝙰𝚈 𝙶𝚁𝙾𝚄𝙿 𝚃𝙾 𝙸𝚇 & 𝚇𝙸 (𝚂𝙲𝙸𝙴𝙽𝙲𝙴, 𝙲𝙾𝙼𝙼𝙴𝚁𝙲𝙴 & 𝙷𝚄𝙼𝙰𝙽𝙸𝚃𝙸𝙴𝚂) 💠 OUR FACILITIES  ☑ 𝘿𝙄𝙂𝙄𝙏𝘼𝙇 𝘾𝙇𝘼𝙎𝙎𝙍𝙊𝙊𝙈  ☑️ EXTRACURRICULAR CLUBS AND ACTIVITIES  ☑ 𝘿𝙄𝙂𝙄𝙏𝘼𝙇 𝙇𝙄𝘽𝙍𝘼𝙍𝙔  ☑ 𝙆𝙄𝘿𝙎 & 𝘿𝙀𝙑𝙀𝙇𝙊𝙋𝙀𝘿 𝙎𝘾𝙄𝙀𝙉𝘾𝙀 𝙇𝘼𝘽𝙎  ☑ 𝙄𝙉𝙏𝙀𝙍𝘼𝘾𝙏𝙄𝙑𝙀 𝙇𝙀𝘼𝙍𝙉𝙄𝙉𝙂  ☑ 𝙃𝙊𝘽𝘽𝙔 𝘾𝙇𝘼𝙎𝙎𝙀𝙎 ☑ Holistic Development for Every Student ENROLL NOW !! ☎️ Contact: 9235443353, 8787227589 🌐 Website: www.dalimssjaunpur.com  📧 E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com 📍 𝐀𝐝𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬 : 𝐇𝐀𝐌𝐀𝐌 𝐃𝐀𝐑𝐖𝐀𝐙𝐀 𝐉𝐀𝐔𝐍𝐏𝐔𝐑
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें