Lucknow News: आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की बैठक | Naya Savera Network

Lucknow News: आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की बैठक | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अहम बैठक की यह बैठक जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सहायक आयुक्त ग्रेड दो वी पी सिंह व औषधि निरीक्षक ने कार्यवाही के आकड़े प्रस्तुत किये। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड दो ने समिति के सदस्यो को खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में जिलाधिकारी ने लखनऊ में संचालित खाद्य प्रतिष्ठान बेकरी, स्वीट शॉप, रेस्टोरेण्ट, कैफे, होटलो को एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप खाद्य सामग्री को ईट राईट से प्रमाणित कराने  के निर्देश दिए।

इसके साथ ही प्रमाणपत्र को ऊचित स्थान पर लगाए जाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। खाद्य अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी दुकानदार इसका ठीक तरह से पालन करें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला दुग्ध विकास अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को अपने क्षेत्र में आने वाले सभी खाद्य व्यापारियों जेसै आबकारी प्रतिष्ठान, सरकारी राशन की दुकान, मेडिकल स्टोर, दुग्ध व्यापारी आदि को विभाग के सहयोग से खाद्य लाईसेंस पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। 




*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें