Entertainment News: शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Entertainment News: वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है, जबकि मृणाल ठाकुर भी इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि शूटिंग के दौरान वरुण धवन घायल हो गए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी चोट की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी उंगली सूजी हुई नजर आ रही है। वरुण धवन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपनी उंगली को बर्फ के कटोरे में डुबोकर सेकते नजर आये।
इसे भी पढ़ें: जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
तस्वीर के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा, "आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है?" हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें यह चोट कैसे लगी। इससे पहले भी वरुण 'बॉर्डर-2' की शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं। 'है जवानी तो इश्क होना है' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता डेविड धवन कर रहे हैं। इसमें पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर-2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 'बॉर्डर-2' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था। इसके अलावा, वरुण जान्हवी कपूर के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आएंगे।
![]() |
विज्ञापन |