Varanasi News: तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहा था बिहार, जीआरपी ने स्टेशन पर पकड़ा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जीआरपी की टीम ने कैंट स्टेशन पर तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी तथा आगामी त्यौहारों होली व रमजान माह के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा था।
उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग के दौरान तस्कर बिहार के नेवादा निवासी प्रकाश कुमार चौहान को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास मिले काले कलर के पिट्ठू बैग में 48 अदद फ्रुटी अबैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के साथ ही उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अश्विनी कुमार सिंह और कांस्टेबल अजीत कुमार शामिल रहे।