Varanasi News : मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 600 लोगों ने उठाया लाभ | Naya Savera Network

Varanasi News : मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 600 लोगों ने उठाया लाभ | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड मुख्यालय के पास बीरभानपुर कचनार राजातालाब में बुधवार को 'सुरक्षा से संपूर्ण सुरक्षा तक' मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. मुकुंद श्रीवास्तव की देखरेख में श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय द्वारा किया गया।

शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल के प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, नोडल अधिकारी डॉ. मुकुंद श्रीवास्तव, डॉ. पीयूष राय (डीटीओ) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. नवीन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया।

स्वास्थ्य शिविर में शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय, पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आराजी लाइन के डॉक्टरों ने मरीजों की नि:शुल्क जांच की और दवाएं वितरित कीं। कुल 600 लोगों का पंजीकरण किया गया। 200 लोगों के एचआईवी, वीडीआरएल, एचबीएसएजी और एचसीवी की जांच की गई। शिविर के अंत में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा उत्कृष्ट योगदान देने वाले सहयोगी कर्मचारियों, टीआई एनजीओ और सहयोगी स्टेक होल्डर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल, एसएसके मैनेजर राकेश कुमार, मनीषा राय, विशाल कुमार शास्त्री, बच्चा लाल यादव, किशन पाल, मनीष सोनकर, विंद्र सहाय, डॉ. नंदकिशोर, डॉ. सुभाष पटेल, राम सिंह, राम अजोर सिंह, धर्मेंद्र पटेल और मुन्नी केशरी समेत कई सहयोगी मौजूद रहे।



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें