UP News : पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रतापगढ़। जनपद के कोतवाली कोतवाली देहात क्षेत्र में ए टी एल ग्राउड के पास थाना कोतवाली देहात व स्वाट टीम की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में गुरुवार को आधी रात अन्तर्जनपदीय शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसको घायल अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस की मानें तो जौनपुर, प्रतापगढ़ में लूट, चोरी, छिनैती आर्म्स एक्ट जैसे लगभग 11 अभियोग पंजीकृत है । बदमाश के कब्जे से लूट के पच्चीस हजार रुपये ,एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस और बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की गई ।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि शातिर बदमाश की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही थी । गुरुवार को रात अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ नगर शिवनारायण वैस के नेतृत्व मे कोतवाली देहात व स्वाट की संयुक्त टीम ने ए टी एल ग्राउड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त अरविन्द बिन्द निवासी ग्राम देनवा दुबौली थाना पट्टी प्रतापगढ़ के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त अरविन्द बिन्द को उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । वहीं एक अन्य बदमाश मौके से अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला ।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News