UP News : छेड़खानी कर सामान लूटने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार | Naya Savera Network
- चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने अभियुक्त काे दबोचा
- इस तरह ई रिक्शा चालक ने घटना को दिया अंजाम
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में अज्ञात ई-रिक्शा चालक द्वारा महिला सवारी से अभद्रता, मारपीट व लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को आलमबाग पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया शत प्रतिशत माल व घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा भी बरामद किया गया है।
थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा से महिला सवारी को सूनसान रास्ते में ले जाकर मारपीट कर सामान लूटना, व छेड़खानी करने वाले ई रिक्शा चालक नदीम अहमद पुत्र नईम निवासी धौरारा ईशानगर, थाना ईशानगर, जनपद लखीमपुर खीरी, हाल पता कैसरबाग बस अड्डे के पास थाना कैसरबाग को देवीखेडा रोड के आगे गन्ना संस्थान तिराहे के पास क्षेत्र थाना आलमबाग से लूटे गये संपूर्ण सामान व रूपयों के साथ 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया। एक मार्च को एक महिला रात्रि में अमीनाबाद से शॉपिग करके घर वापिस जाने के लिए केशरबाग से इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा बुक करके वापिस घर जा रही थी ।
महिला के पास एक बैग में पर्स तथा 1200 रुपये और आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड , डेविट कार्ड तथा 2 मोबाइल थे। ई-रिक्शा चालक लोको चौराहे तक रिक्शा लाया उसके बाद उसने ई-रिक्शा चारबाग स्टेशन के पीछे वाले रास्ते पर मोड़ दिया। शक होने पर महिला ने ई रिक्शा चालक को टोका तो चौराहे से करीब 100 मीटर आगे सुनसान स्थान पर ई-रिक्शा रोका और ई-रिक्शा चालक ने वादिनी मुकदमा को धक्का देकर ई-रिक्शा से गिरा दिया और छेड़खानी और मारपीट किया। ई-रिक्शा चालक बैग और सामान छीनकर भाग गया था।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News