UP News : पत्रकार की हत्या के विरोध में संगठनों ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन | Naya Savera Network
निर्भय सक्सेना @नया सवेरा
बरेली। सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या को लेकर उपजा प्रेस क्लब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं जिले के पत्रकारों ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद पत्रकारों ने जिलाधिकारी के जरिए यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम वाला ज्ञापन दिया। उपजा प्रेस क्लब और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में जिले के पत्रकार इकट्ठे हुए। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने सरकार से मांग की है कि मृत पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिवारजनों को दो करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा दोषियों क तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर प्रेस क्लब के महामंत्री मुकेश तिवारी, अनूप मिश्रा, जनार्दन आचार्य, निर्भय सक्सेना, सिटिल गुप्ता, रनदीप सिंह, विकास साहनी, रामविलास सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, शुभम् सिंह, सुयोग सिंह, इमरान खान, रमेश राजपूत, धीरू यादव , अशोक गुप्ता, अशोक शर्मा लोटा, विजय सिंह, देश दीपक गंगवार, मलिक राजपूत, प्रदीप सक्सेना, मोनिका, आलोक सक्सेना, लोकतंत्र सेनानी वीरेंद्र अटल समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।