Lucknow News: दो युवकों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में शुक्रवार की देर रात को दो युवकों की लाश मिली है। इनकी धारदार हथियार से हत्या की हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कर घटना की तहकीकात में जुट गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि काकोरी थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि वानखेड़ा गांव के बाहर इलाके में देर रात को दो युवकों की लाश मिली है। 

इसे भी पढ़ें: घर के आस-पास फलदार पौधे लगाये, जिससे मन व स्वास्थ्य बना रहे अच्छा: अरुण

सूचना पर थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकठ्ठा किया है। जांच में पाया गया कि इन दोनों युवकों का धारदार हथियार से गला रेता गया हैं। मृतकों की पहचान इसी गांव के रोहित और मनोज के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें