Hamirpur News: युवती ने केराेसिन डाल कर लगाई आग, मौत | Naya Sabera Network

  • परिजनों ने कहा मानसिक रूप से परेशान थी युवती

नया सवेरा नेटवर्क

UP News: हमीरपुर। शुक्रवार को शाम सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पारा रैपुरा गांव में मानसिक रूप से परेशान एलआईसी एजेंट युवती ने घर में रखे केरोसीन डालकर आग लगा ली। दरवाजा तोड़कर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पारा रैपुरा गांव निवासी वासुदेव प्रजापति सफाई कर्मी के रूप में अतरैया में तैनात है। सुबह वह ड्यूटी में चला गया। वहीं उसकी पत्नी शांति देवी, छोटी बेटी मीनू, बेटा मनीष फसल काटने के लिए खेतों में चले गए थे। घर में बड़ी बेटी एलआईसी एजेंट मोहिनी प्रजापति (21) मौजूद थी। 

इसे भी पढ़ें: दो युवकों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

चचेरे भाई शिवम ने बताया कि शाम उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके कमरे में रखे केरोसीन को अपने ऊपर उडेल कर आग लगा ली। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घर में धुआं उठता देखकर पड़ोसी पूर्व प्रधान बिहारीलाल प्रजापति सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर गंभीर रूप से झुलसी युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

चचेरे भाई ने बताया कि बहन एलआईसी एजेंट थी और कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। शायद इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। आग से कमरे में रखे कपड़े आदि जल गए है। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक युवती मानसिक रूप से परेशान थी। सूना घर पाकर शायद उसने ऐसा कदम उठाया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें