Jaunpur News: विद्युत शार्ट सर्किट से दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख | Naya Sabera Network

Jaunpur News Two bighas of wheat crop burnt to ashes due to electrical short circuit Naya Sabera Network

अब्दुल हक अंसारी  @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। तहसील के ग्राम हनुवाडीह में विद्युत शार्ट-सर्किट से दो बीघे की खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। बताते हैं कि एक फेस में लाइन न होने की ग्रामीणों की शिकायत पर बनाने के लिए दो लाइनमैन गांव में पहुंच कर विद्युत खंबे पर चढ़कर लाइन बनाने लगे। इसी दौरान बनाने के बाद लाइनमैनों ने ज्यों ही सिटडाउन वापस लिया त्यों ही बीच खेत में से गये 11 हजार वोल्टेज के विद्युत तार से शार्ट सर्किट के चलते चिंगारी खेत में आकर गिर गयी। खेत में गिरी विद्युत चिंगारी ने शोला का रूप धारण कर लिया। फिर क्या था कि सुबाष यादव व विधवा मनतोरा देवी के एक-एक बीघे की खड़ी तैयार गेहूं की फसल को आग ने अपने आगोश में पूरी तरह ले लिया जिसके चलते धू-धू कर दो बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अन्यथा पच्चीसों बीघे की फसल जलकर राख हो जाती।

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें