Panchang : आज है होली, नोट करें शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

🌹🌹🌹आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं,🌹🌹🌹

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞

⛅दिनांक - 14 मार्च 2025

⛅ दिन- शुक्रवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - उत्तरायण

⛅ऋतु - बसन्त

⛅मास - फाल्गुन

⛅पक्ष - शुक्ल

⛅तिथि - पूर्णिमा दोपहर 12:23 तक तत्पश्चात् प्रतिपदा

⛅नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी पूर्ण रात्रि तक 

⛅योग- शूल दोपहर 01:24 तक तत्पश्चात् गण्ड

⛅राहुकाल - सुबह 11:19 से दोपहर 12:49 

⛅सूर्योदय - 06:53

⛅सूर्यास्त - 06:44

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से प्रातः 06:01 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:25 से दोपहर 01:13 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 मार्च 15 से रात्रि 01:12 मार्च 15 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - फाल्गुनी पूर्णिमा, होली, श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती, लक्ष्मी जयंती, षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:36 से सूर्यास्त तक)

⛅ विशेष- प्रतिपदा को कुष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाएं क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔸रंगों में प्रयुक्त रसायनों का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव 🔸

👉🏻 बाजारू रासायनिक रंग मुख्यतः इंजन आयल के साथ आक्सीडाइज्ड धातु या औद्योगिक वर्णकों (डाई) के साथ मिला कर तैयार किये जाते हैं । जैसेः-

काला रंग-- लेड आक्साइड  --   गुर्दे की बीमारी

हरा रंग - कॉपर सल्फेट - आँखों में जलन, सूजन,  अस्थायी अंधत्व

सिल्वर रंग - एल्युमिनियम ब्रोमाइड - कैंसर

नीला रंग - प्रूशियन ब्लू - 'कान्टेक्ट डर्मेटाइटिस' नामक भयंकर त्वचारोग

लाल रंग - मरक्यूरी सल्फाइट - त्वचा का कैंसर

🔹अतः होली खेलें परंतु रासायनिक रंगों से नहीं प्राकृतिक रंगों से, जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं ।

🔸प्राकृतिक रंग बनाने की सरल विधियाँ🔸

🔸केसरिया रंगः पलाश के फूलों से यह रंग सरलता से तैयार किया जा सकता है । पलाश के फूलों को रात को पानी में भिगो दें । सुबह इस केसरिया रंग को ऐसे ही प्रयोग में लायें या उबालकर होली का आनंद उठायें । यह रंग होली खेलने के लिए सबसे बढ़िया है । शास्त्रों में भी पलाश के फूलों से होली खेलने का वर्णन आता है । इसमें औषधिय गुण होते हैं । आयुर्वेद के अनुसार यह कफ, पित्त, कुष्ठ, दाह, मूत्रकृच्छ, वायु तथा रक्तदोष का नाश करता है । रक्तसंचार को नियमित व मांसपेशियों को स्वस्थ रखने के साथ ही यह मानसिक शक्ति तथा इच्छाशक्ति में भी वृद्धि करता है ।

🔸सूखा हरा रंगः मेंहदी या हिना का पाउडर तथा गेहूँ या अन्य अनाज के आटे को समान मात्रा में मिलाकर सूखा हरा रंग बनायें । आँवला चूर्ण व मेंहदी को मिलाने से भूरा रंग बनता है, जो त्वचा व बालों के लिए लाभदायी है ।

🔸सूखा पीला रंगः हल्दी व बेसन मिला के अथवा अमलतास व गेंदे के फूलों को छाया में सुखाकर पीस के पीला रंग प्राप्त कर सकते हैं ।

🔸गीला पीला रंगः एक चम्मच हल्दी दो लीटर पानी में उबालें या मिठाइयों में पड़ने वाले रंग जो खाने के काम आते हैं, उनका भी उपयोग कर सकते हैं । अमलतास या गेंदे के फूलों को रात को पानी भिगोकर रखें, सुबह उबालें ।

🔸लाल रंगः लाल चंदन (रक्त चंदन) पाउडर को सूखे लाल रंग के रूप में प्रयोग कर सकते हैं । यह त्वचा के लिए लाभदायक व सौंदर्यवर्धक है। दो चम्मच लाल चंदन एक लीटर पानी में डालकर उबालने से लाल रंग प्राप्त होता है, जिसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलायें ।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें