Panchang: 16 मार्च 2025 का पंचांग, जानें रविवार के सभी शुभ, अशुभ मुहूर्त | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞
⛅दिनांक - 16 मार्च 2025
⛅दिन - रविवार
⛅विक्रम संवत् - 2081
⛅अयन - उत्तरायण
⛅ऋतु - बसन्त
⛅मास - चैत्र
⛅पक्ष - कृष्ण
⛅तिथि - द्वितीया शाम 04:58 तत्पश्चात् तृतीया
⛅नक्षत्र - हस्त सुबह 11:45 तक तत्पश्चात् चित्रा
⛅योग - वृद्धि दोपहर 02:49 तक तत्पश्चात् ध्रुव
⛅राहुकाल- शाम 05:19 से शाम 06:49 तक
⛅सूर्योदय - 06:51
⛅सूर्यास्त - 06:45
⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:12 से प्रातः 06:00 तक,
⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:24 से दोपहर 01:12 तक
⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 मार्च 17 से रात्रि 01:12 मार्च 17 तक
⛅व्रत पर्व विवरण - संत तुकारामजी द्वितीया, द्विपुष्कर योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 06:48 से शाम 04:58 तक)
⛅ विशेष - द्वितीया को बृहती, छोटा बैंगन या कटहरी खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹होली के बाद ध्यान रखने योग्य बातें🔹
🔸१] होली के बाद के २० - २५ दिन नीम के २० - २५ कोमल पत्ते व १ - २ काली मिर्च खा लो या नीम के फूलों का रस १ – २ काली मिर्च का चूर्ण डालकर पी लो । इससे शरीर में ठंडक रहेगी और गर्मी झेलने की शक्ति आयेगी, पित्त-शमन होगा और व्यक्ति वर्षभर निरोग रहेगा ।
🔸२] होली के बाद १५ – २० दिनों तक बिना नमक का भोजन करें तो आपके स्वास्थ्य में चार चाँद लग जायें । बिना नमक का नहीं कर सकते तो कम नमकवाला भोजन करो ।
🔸३] अपने सिर को धूप से बचाना चाहिए । जो सिर पर धूप सहते हैं उनकी स्मरणशक्ति, नेत्रज्योति और कानों की सुनने की शक्ति क्षीण होने लगती है । ४२ साल के बाद बुढापा शुरू होता है, असंयमी और असावधानीवालों का दिमाग कमजोर हो जाता है । गर्मियों में नंगे सिर धूप में घूमने से पित्त बढ़ जाता है, आँखें जलती हैं । अत: सिर को धूप से बचाओं, अपने को दुःखों से बचाओ, मन को अहंकार से बचाओ और जीवात्मा को जन्म-मरण से बचा के परमात्मा से प्रेम करना सिखा दो !
🌞🚩🚩 *" ll जय श्री राम ll " 🚩🚩🌞*
![]() |
Ad |