Entertainment News: वैष्णो देवी बेस कैंप के पास शराब पीते पकड़े गए ओरी, केस दर्ज | Naya Sabera Network
Katra News : बॉलीवुड के सनसनीखेज सेलेब्रिटी ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि विवादों में फंस गए हैं। ओरी और उनके सात दोस्तों पर माता वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब पीने का आरोप लगा है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ओरी और उनके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- ओरी के खिलाफ एफआईआर
एएनआई ने सोमवार को बताया कि राज्य पुलिस ने कटरा में प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीने के आरोप में ओरी समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एएनआई ने बताया, 'पुलिस के अनुसार, कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।'
इसे भी पढ़ें: एक दूसरे के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहें : संजय कुमार
- मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित
रियासी पुलिस के एक अधिकारी ने टाइम्स नाउ को बताया, 'मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई है। ओरी समेत सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा। एसएसपी रियासी ने दोहराया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले, खासकर धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं के सेवन जैसी गतिविधियों में लिप्त होने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा।'
- वायरल तस्वीर में क्या था?
15 मार्च को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में ओरी एक निजी होटल में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आए थे। इस दौरान एक शराब की बोतल भी टेबल पर रखी हुई थी। तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद शुरू हुआ और ओरी और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
Ad |