Jaunpur News: शार्ट शर्किट से एक बीघा खड़ी गेहूं की फसल राख | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुआडीह गांव में सुबह बिजली के शार्ट शर्किट से एक बीघा गेहूं का खड़ी फसल जलकर खाक हो गया। बता दें कि उक्त थाना क्षेत्र के हनुआडीह गांव निवासी सुबाष यादव का एक बीघा गेह की फसल पककर तैयार थी। बिजली विभाग की लापरवाही से जर्जर तार होने के कारण रविवार को सुबह 8 बजे शार्ट शर्किट से खड़ी फसल में आग लग गयी। महज कुछ ही देर में एक बीघा फसल जलकर खाक हो गया। इस बाबत पूछे जाने पर किसान सुभाष यादव ने बताया कि इस आगजनी से उसका हज़ारों का नुकसान हो गया है जिससे काफी दिक्कत होगी।
इसे भी पढ़ें: वार्षिकोत्सव पर छात्रों की आकर्षक प्रस्तुति ने मोहा मन | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news