UP News: हत्या के मामले पत्नी, दामाद समेत छह गिरफ्तार | Naya Sabera Network

UP News: Six arrested including wife and son-in-law in murder case | Naya Sabera Network avpnews24 tejastoday aapkioummid.com ummidofpiblic

नया सवेरा नेटवर्क

सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने जनवरी माह में हुई रामनरेश यादव के हत्या के मामले में उसकी पत्नी, दामाद समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एडीशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को बताया की 25 जनवरी को राम नरेश यादव (45) निवासी पथरहिया सीताबहार के हत्या की सूचना मिली थी। इस मामले में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। 

पुलिस मामला पंजीकृत कर मामले की जांच मे लग गई। जांच में पुलिस टीम को पता चला कि मृतक रामनरेश यादव का एक महिला के साथ अवैध सम्बंध था, जिसे लेकर पत्नी विरोध करती थी। पत्नी के विरोध करने पर रामनरेश मारता पीटता था। जिसे लेकर पत्नी ने अपने दामाद के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया। 

मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने अपने दामाद आलोक यादव को मिलाकर कुछ लड़कों को रामनरेश यादव की हत्या के लिए रू 50,000 में ठेका दिया। इस हत्या में चार लड़कों का नाम आया। पुलिस टीम ने शनिवार को हत्या में शामिल संदीप कुमार, एक नफर बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष, अंकित कुमार व मयंक कोल और पत्नी सुनीता देवी व दामाद राम आलोक यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें