UP News: अवैध हुक्का पार्लर पर छापा,11 युवक गिरफ्तार | Naya Sabera Network
- 7 हुक्के-20 चिलम और 53 पैकेट तम्बाकू बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
UP News: लखनऊ। गोमती नगर विस्तार पुलिस ने सोशल स्काई कैफे में छापा मारकर अवैध हुक्का पार्लर का भंडाफोड़ किया। यह हुक्का पार्लर निजी कॉलेज के छात्र चला रहे थे। पुलिस ने मौके से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में तम्बाकू भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि हुक्का बार संचालक युवाओं के बीच नशे की लत को बढ़ावा दे रहा था। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस उपायुक्त क्राइम कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मलेसेमऊ पेट्रोल पंप के बगल सोशल स्काई कैफे में अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलने की जानकारी हुई थी।
टीम मौके पर पहुंची तो 7 चालू हुक्के, 2 टूटे हुक्के, 20 चिलम, 15 पाइप, 9 सपोर्टिंग रॉड, 6 चिमटी, 53 हुक्का फ्लेवर पैक, 9 खुले पैकेट और 2 पैकेट कोयला बरामद किया गया। इसके अलावा फिल्टर पैकेट, सिल्वर फॉइल पैकेट, सुपारी और हुक्का चार्जर भी मौके से बरामद किए गए। मौके पर आरोपित इसके संचलन से जुड़े को दस्तावेज नहीं दिखा पाए। गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि मौके से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें अमन यादव (20), अनूप कुमार (23), आफताब आलम (19), अबू सहमा (19), मो. नफीस आलम (19), फुजैल खान (22), जैब खान (19), कादिर मंसूरी (21), जैनुल (20), अब्दुल हस्सान खान (19) और अब्दुल्ला खान (19 ) शामिल हैं। सभी आरोपी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। सोशल स्काई कैफे में अवैध रूप से हुक्का चला रहे थे।
![]() |
विज्ञापन |