UP News: खाना बनाते समय झुलसी युवती, हालत नाजुक | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

UP News: लखनऊ। बीकेटी इलाके में खाना बनाते समय चूल्हे से लगी आग में एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे रामसागर मिश्र चिकित्सालय लेकर पहुंचे, चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में रेफर कर दिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीकेटी क्षेत्र के भवानीपुर गांव की रहने वाली चांदनी (20) घर के आंगन में चूल्हे पर खाना बना रही थी। उस समय घर में सिर्फ उसकी मां मौजूद थीं। आग लगने पर जब शोर मचाया तभी पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई गई।‌ तब तक युवती लगभग 70 प्रतिशत जल चुकी थी। 

इसे भी पढ़ें: UP News: अवैध हुक्का पार्लर पर छापा,11 युवक गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से झुलसी चांदनी को एम्बुलेंस से बीकेटी क्षेत्र के रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में रेफर कर दिया। लोगों ने सूचना डायल 112 पर और महिगवां थाने में दी। जहां कुछ देर बाद डायल 112 मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने डायल 108 पर सूचना दी। लगभग आधा घंटे बाद तक जब एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तब ग्रामीणों के कहने पर 112 के वाहन से युवती को ले जाने लगे। रास्ते में एम्बुलेंस मिल गई जिससे युवती चांदनी को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर दिया गया। घटना के समय चांदनी के पिता ललतू काम से बाहर गए हुए थे। सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुंचे।


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें