UP News: मिर्जापुर में पुलिस ने तीन गौतस्करों को किया गिरफ्तार, एक घायल | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मिर्जापुर। जिले में गौतस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। गुरुवार प्रातः सूचना मिली कि थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत सेमरी जंगल में कुछ गौतस्कर मवेशियों को लेकर जाने वाले हैं। इस पर थाना अदलहाट व थाना राजगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और घेराबंदी की। पुलिस के पहुंचते ही गौतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक आरोपी सलीम कुरैशी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। गोतस्करों के कब्जे से 15 गोवंश, एक पिकअप वाहन और अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखी और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें