UP News: नवसंवत्सर पत्रिका का हुआ विमोचन, भक्तों ने गाये भजन | Naya Sabera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान मे सृष्टि निर्माण दिवस के अवसर पर भजन संध्या और नवसंवत्सर पत्रिका के विमोचन का कार्यक्रम हुआ जिसका प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मंजू सक्सेना द्वारा मां शारदे की वंदना से हुआ। फनसिटी में हुए कार्यक्रम में मधु वर्मा ने नववर्ष का गीत प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। शोभा सक्सेना, शकुन सक्सेना, रीता सक्सेना ने राधे कृष्ण पर भजन की सुंदर प्रस्तुति दी। अंत्याक्षरी में प्रकाश सक्सेना एवं अरुणिमा सिन्हा प्रथम रहे।
शिव कुमार बरतरिया ने नवसंवत्सर की आज के युग में प्रासंगिकता पर बड़े सारगर्भित ढंग से प्रकाश डाला। अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, के.बी.अग्रवाल ने भी नववर्ष की प्रासंगिकता बताई और सभी अतिथियों ने पत्रिका का विमोचन किया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने संचालन किया। महासचिव प्रदीप माधवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। सत्येन्द्र सक्सेना, जितेंद्र, रश्मि, डा. अतुल वर्मा, निर्भय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, कल्पना सक्सेना, प्रीति सक्सेना, अनिल सक्सेना, राजेश सक्सेना, प्रकाश चन्द्र, सुनील शर्मा, शिवा सक्सेना, कमल भारती, मुकेश, अंजलि, मधुरिमा सक्सेना, मंजू लता, प्रीति, असित रंजन, अनिला रंजन, ए एल गुप्ता मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |