UP News : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादले का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। आईपीएस आदित्य मिश्रा को डीजी फायर बनाया गया। वे 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए अविनाश चन्द्र की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस मुख्यालय के कार्मिक विभाग की ओर से तबादले की सूची जारी कर दी गई है। इसमें पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात सयुंक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन को पुलिस महानिरीक्षक यूपी-112 में नई तैनाती मिली है।
मनोज कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक को एटीएस लखनऊ से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग वाराणसी भेजा गया है। शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से पुलिस अधीक्षक एपीटीसी सीतापुर बनाया है। राजेश कुमार सिंह को सयुंक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले वह कानपुर में तैनात थे। देव रंजन वर्मा को डीआईजी रूल्स एंड मैनुएल्स लखनऊ बनाया गया है।
आशीष श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। इसी तरह अपर्णा गुप्ता को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। सूरज कुमार राय को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा से सेना नायक 06वीं वाहिनी पीएसी मेरठ भेजा है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News