UP News : मां-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई मां और बेटे की हत्या के मुख्य आरोपी शनि ने आज यानी गुरुवार को पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे फिर पकड़ लिया। पुलिस ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि, पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी शनि को बुधवार को देवरिया में गिरफ्तार किया गया था और आज सुबह वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद करने के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।
एसपी श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी शनि ने अपने भाई श्रवण और मां शांति देवी के साथ मिलकर मंगलवार को कुल्हाड़ी से कल्लू उर्फ सर्वजीत दिवाकर (22) और उसकी मां संगीता (49) की हत्या कर दी थी। शनि और श्रवण को अपनी बहन का कल्लू के साथ अवैध संबंध होने का शक था। वहीं पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि सर्वजीत के पिता की तहरीर पर शनि, श्रवण और उसकी मां शांति देवी के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। शनि के भाई श्रवण को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।