UP News : पटाखों की चिंगारी से कपड़े की दुकान जलकर खाक | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में परीक्षित सिंह की कपड़े की दुकान है। होली को देखते हुए दुकानदार ने दुकान के बाहर टेंट लगाकर कपड़े का सेल लगाई गई थी। उसके पास ही एक पटाखा की भी दुकान थी। गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे पटाखों और कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे लगभग 70 हजार रुपये का माल जलकर राख हो गया। इस बीच आग से पटाखों के धमाकाें से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ मौका मुआयना कर चले गए, जिससे लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के आदेशों के बावजूद बाजार में दर्जनों पटाखों की दुकानें खुली हुई हैं और पुलिस इन्हें संरक्षण दे रही है। त्याैहारी सीजन में इस तरह की घटनाएं बढ़ने की आशंका बनी हुई है, लेकिन प्रशासन लापरवाह नजर आ रहा है। यदि समय रहते सख्ती नहीं बरती गई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।