UP News: अंग्रेजी शराब के साथ 5 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, दाे वाहन जब्त | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मीरजापुर। थाना चिल्ह, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 240 बोतल (180 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 5 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं। जिनकी कुल कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने 27 मार्च को मुखबिर की सूचना पर थाना चिल्ह क्षेत्र के ग्राम टेढ़वा के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो संदिग्ध वाहन—स्विफ्ट और डिजायर को रोका गया। तलाशी लेने पर इन वाहनों से 240 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपित धीरज कुमार पुत्र चंद्रशेखर राय, राजकुमार पुत्र टुन्नु राय, पंकज कुमार पुत्र अशोक राय, वरुण कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह व प्रिंस राज पुत्र राजेंद्र चौबे (सभी बिहार निवासी) ने पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा से सस्ती दरों पर शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना चिल्ह में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह, थाना चिल्ह, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस एवं आबकारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र द्विवेदी आदि रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें