UP News: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। सेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र के बिनगवां में शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित टाटा सफारी कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए सामने से आ रही ऑटो में जा घुसी। ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान तीन की मौत हो गयी। जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में नौबस्ता के हंसपुरम निवासी विनय सिंह, गल्लामंडी निवासी सौरभ अवस्थी (32), बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव निवासी रंजीत सिंह (40) हैं। जबकि जामू गांव के ही रहने वाले अंकित सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। सेन पश्चिमपारा थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान तीन की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों काे रास्ते से हटवाकर यातायात बहाल करवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Ad |