UP News: सीएम योगी रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अयोध्या | Naya Sabera Network

UP News: सीएम योगी रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने  पहुंचे अयोध्या | Naya Sabera Network

  • हनुमानगढ़ी व राम लला का किया दर्शन पूजन
  • रामकथा पार्क में आयोजित क्रेडिट कैंप में 1100 से अधिक लाभार्थियों को 50 करोड़ तक का करेंगे ऋण वितरण

नया सवेरा नेटवर्क

Ayodhya News: अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। उन्हाेंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। वह लगभग पांच घंटे तक रामनगरी में रहेंगे। दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अयोध्या के विकास के साथ-साथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ मंथन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी, फिर श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। इसके उपरांत राजसदन में लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे। रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत संयुक्त क्रेडिट कार्ड कैम्प में शामिल होकर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां से आयुक्त कार्यालय सभागार पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे। प्रयागराज मार्ग स्थित लधानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में बलिया के युवक की मौत, हत्या की आशंका 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अयोध्या मंडल के 1100 से अधिक पात्रों को लगभग 50 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे। दरअसल युवाओं को उद्यम की तरफ उन्मुख कर उन्हें स्वावलंबी और रोजगार प्रदाता बनाने की मुख्यमंत्री की यह दूरदर्शी व महत्वाकांक्षी योजना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ रामनवमी मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे। इसकी तैयारी आदि को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। रामलला की प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरी रामनवमी होगी जिसमें भगवान श्री रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य की किरणें पड़ेंगी।


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें