UP News: बहन के घर आए भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हाेली के पर्व पर बहन के घर आए भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि इटावा के बकेवर थाना अंतर्गत बहेड़ा महेवा निवासी अभिषेक पुत्र वेदप्रकाश दोहरे अपनी बहन के यहां अजीतमल के आधार सिंह में होली के पर्व में 13 तारीख को आया था। अज्ञात कारणों से रविवार काे खेत पर आम के पेड़ से फंदे के सहारे फांसी लगा ली।
इस सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और शव काे फंदे से उतार कर कब्जे में लिया। पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता मजदूरी करते है और वह अपने गांव से कुछ दिन पूर्व एक लड़की को भगा कर लाया था। लड़की किसी कारण वश घर चली गई, उससे क्षुब्ध होकर ही लड़के ने बहन के घर आकर फांसी लगा ली। शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
![]() |
Ad |