Mumbai News: मालाड में होली स्नेह सम्मेलन व कवि सम्मेलन सम्पन्न | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। नवलगढ़ नागरिक संघ मुंबई की तरफ से घुड़मल बजाज सभागृह मालाड पश्चिम मुंबई में वार्षिकोत्सव व होली स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नवलगढ़ के तमाम महत्वपूर्ण लोग उपस्थित हुए। अध्यक्ष रामप्रकाश बूबना ने कहा कि होली हम सबको एकता का पाठ पढ़ाती है,यह किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। सांस्कृतिक समिति के प्रमुख विनोद पोद्दार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
संस्था के सचिव प्रमोद बगड़िया, व्यवस्था प्रमुख शारदा बूबना, विनोद पोद्दार, कमल पोद्दार और सुनील परसरामपुरिया के नेतृत्व व हास्य कवि सुरेश मिश्र के संचालन में हास्य सम्राट सुरेंद्र यादवेन्द्र (कोटा), लाफ्टर चैंपियन गौरव शर्मा, कवयित्री व अभिनेत्री काव्या मिश्रा, शारदा बूबना व राना तबस्सुम ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में सुनील कुमार जीवराजका, विजय कुमार अग्रवाल, दिनदयाल मुरारका, राजेन्द्र कुमार तुलस्यान, आशा पोद्दार, दीनदयाल अग्रवाल, नरेश खेतान व डा.अनिल सांगानेरिया सहित प्रबंध समिति के सदस्य व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। अंत में विनोद पोद्दार ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |