UP News: बरेली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 6 मजदूर दबे, एक अब भी लापता | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Bareilly News:उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा हादसा हो गई है। जनपद के मीरगंज इलाके में ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई है, जिसमें कई मजदूर दब गए हैं। सुबह 8 बजे यह हादसा हुआ था। बताया जा रहा है कि 5 मजदूरों को जिंदा निकाल लिया गया है। वहीं एक मजदूर की मलबे में दबने के कारण मौत गई है। हादसे की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स व SDRF घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने हंगामा कर दिया। एंबुलेंस पर पथराव कर दिया और हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को समझा- बुझाकर शांत कराया। हादसे में मारे गए मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: पावर स्टार पवन सिंह और सिजलिंग नम्रता मल्ला का नया गाना यूट्यूब पर 5वें स्थान पर कर रहा ट्रेंड
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Bareilly
Daily News
DailyNews
Local News
mumbai
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News