Entertainment News: नवरत्न पांडेय, शिल्पी राज और स्नेहा बकली का लोकगीत करिया सड़िया रिलीज | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Entertainment News: मोस्ट पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज, बंगाली बाला अदाकारा स्नेहा बकली और पॉपुलर सिंगर व एक्टर नवरत्न पांडेय की शानदार तिकड़ी में भोजपुरी लोकगीत 'करिया सड़िया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने रिलीज कर दिया है। इस गाने का ऑडियो और वीडियो बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है, जो देखने और सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस गीत में सिंगर शिल्पी राज और नवरत्न पांडेय जुगलबंदी श्रोताओं को खूब पसंद आ रही है। वहीं सिंगर एक्टर नवरत्न पांडेय और एक्ट्रेस स्नेहा बकली की शानदार जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। यह भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने के वीडियो में रोमांटिक अंदाज में नवरत्न पांडेय अपनी पत्नी स्नेहा बकली की खूबसूरती तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, जो रेड येलो कलर की साड़ी पहने घुँघराले बालों में अपने हुश्न का बिजली गिरा रही है। स्नेहा बकली की सुंदरता निहारते हुए नवरत्न पांडेय कहते हैं कि...
'सभका से सूनर बाड़ू हमरो मेहरिया, करेलू सिंगार त लागेलु ऐशवरिया...' यह सुनकर स्नेहा बकली काफी खुश होती है और डिमांड करते हुए कहती है कि...अरे लागी ना कबो नजरिया ... काहे हो... अरे सड़िया लिया द करिया, करिया प शोभेला संवरिया...'
इस गाने को लेकर स्नेहा बकली खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'नवरत्न पांडेय के साथ आया यह सांग बहुत ही मजेदार है। इसमें हमारी केमेस्ट्री लोगों को अट्रैक्ट करने वाली है। इस गाने का बोल भी मस्त है। फेमस सिंगर शिल्पी राज की आवाज पर परफार्मेंस करके बहुत मजा आया है। इस गाने को ऑडियंस बहुत प्यार दे रही है, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
इसे भी पढ़ें: लखनऊ के पुनर्वास केन्द्र में विषाक्त भोजन खाने से चार बच्चों की मौत
वहीं नवरत्न पांडेय ने कहा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी हमेशा अच्छे गाने बनाती है, जिसमें मुझे काम करके बड़ा अच्छा लगता है। शिल्पी राज और मेरी आवाज में गाया हुआ यह गाना बहुत ही शानदार है। मेरी और स्नेहा बकली की जोड़ी आडियंस को अच्छी लग रही है। सभी आडियंस से मेरी यही अपील है कि मुझ पर ऐसे ही अपना प्यार, आशीर्वाद बनाये रहें। मैं आगे और भी अच्छे अच्छे गाने लेकर आता रहूँगा।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'करिया सड़िया' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी किया है। साथ ही नवरत्न पांडेय ने पति की भूमिका में खूब रंग जमाया है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
विज्ञापन |